Roadways Bus Driver Killed In Roadrage At Sonipat|बस चालक के बेटे ने खाया जहर समेत हरियाणा की खबरें

2022-09-07 43

#Sonipat #Roadrage #RoadwaysDriver
हरियाणा रोडवेज की बस चालक ने साइड देने में देरी की तो थार जीप सवार युवक-युवतियां भड़के उठे। उन्होंने बस को रुकवाया। बस चालक, परिचालक और उनके साथ दिल्ली जा रहा सोनीपत निवासी रोडवेज चालक जगबीर सिंह नीचे उतरे। कहासुनी होने पर युवक-युवतियों ने जगबीर को थार जीप से कुचलकर मार डाला। अब इस घटनाक्रम में एक नया मोड आ गया है। बुधवार को चालक के बेटे ने जहर खा लिया है।